ब्लॉक में प्रमुख पद को लेकर रालोद ने गांवों में की बैठकें

2
4294

बागपत,छपरौली।शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर क्षेत्र के अलग-अलग कई गांवो में रालोद कार्यकर्ताओं ने बैठक की। जिसमें रालोद कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर मंथन किया गया।

शुक्रवार को चौधरी रणबीर सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड छपरौली के कूड़ी नांगल, हैवा, आदि गांव में पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें रालोद कार्यकर्ताओं ने ब्लाक प्रमुख रालोद प्रत्याशी अंशु व समर्थकों के साथ गुरुवार को नामांकन के दौरान पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की करने तथा फार्म जमा करने के दौरान परेशानी पैदा करने पर रोष जताया गया। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में अगर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने वोट डालने मैं या अन्य किसी भी कार्य में गड़बड़ी ,बाधा डालने की कोशिश की तो दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा । उनके खिलाफ रालोद कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर के साथ एक जुटता से विरोध करेंगे।

वक्ताओं ने बताया कि पहले 10 जुलाई को ग्रामीणों की योजना किसान धरने पर गाजीपुर बॉर्डर जाने की थी, लेकिन गुरुवार को प्रमुख पद के नामांकन के दौरान रालोद प्रत्याशी के साथ पुलिस प्रशासन के तानाशाही रवैए को देखते हुए कैंसिल कर दिया गया है।

पंचायत में वक्ताओं ने रालोद कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए भारी संख्या में छपरौली ब्लॉक पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद पंचायत कर गाजीपुर बॉर्डर जाने का निर्णय लिया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी रणबीर सिंह ने की इस अवसर पर चौधरी संजीव कुमार दिनेश उर्फ पप्पू कंवरपाल सोनू महीपत मुकेश प्रधान राजेंद्र अनिल शर्मा प्रदीप शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिर्पोट:-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here