वृक्षों के बिना जीवन का कोई अस्तित्व नहींः एवी राजमौलि घर-घर वृक्षारोपण होगा तो नहीं होगी आक्सीजन की कमी-मंडलायुक्त

0
1963
शामली। विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को मंडलायुक्त सहारनपुर एवी राजमौलि ने विकास भवन में वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। मंडलायुक्त ने किया कि वृक्षों के बिना जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि घर-घर वृक्षारोपण होगा तो आक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने भी वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा विशेष वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 30 करोड वृक्षारोपण के लिए जन आंदोलन की शुरूआत की गयी है। इसी क्रम में शामली जनपद में 13 लाख 8 हजार वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष 11 लाख पौधे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाएंगे। रविवार को इसी संबंध में विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त सहारनपुर एवी राजमौलि व क्षेत्रीय विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडलायुक्त ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। तापमान अधिक होने के मुख्य कारण पेडों का कटान होना है। ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए घर, परिवार, ब्लाक, तहसील व जनपद  स्तर पर पूरे प्रदेश में 25 करोड वृक्षारोपण करने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब घर-घर वृक्षारोपण होगा तो आक्सीजन की कमी नहीं होगी और वातावरण भी शुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी आयी तो आक्सीजन सिलेंडर से उसकी आपूर्ति की गयी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपने घर के आंगन में बडे पत्ते वाले जिनसे आक्सीजन प्राप्त होती है, ऐसे वृक्ष जरूर लगाएं। मंडलायुक्त ने बताया कि बचपन में उनके माता-पिता उनसे पेड़ लगवाते थे, आज भी सैंकडों साल पुराने 85 पेड़ उनके पुश्तैनी मकान में मौजूद हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बच्चों में पेड़ लगाने, उनकी देखभाल करने व साफ सफाई की भावना जागृत करें। विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में करोडों की संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है जो ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि पहले यह था कि यदि कोई एक पेड़ काटेगा तो चार पेड़ लगाएगा लेकिन आज आधा भारत सूखे की चपेट में है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह एक पेड़ जरूर लगाए ताकि वह पेड़ खुद के और भविष्य में आने वाली पीढी के भी काम आ सके। उन्होंने पेड की महत्ता के बारे में बताया कि पेड से हमारा इतना करीबी रिश्ता है कि इतना माता-पिता का भी रिश्ता नहीं है इसलिए वृक्षारोपण के इस अभियान में बढ-चढकर सभी ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें।  इसके पश्चात मंडलायुक्त एवी राजमौलि, विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, डीएम जसजीत कौर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी द्वारा विकास भवन के बराबर स्थित स्मृति वन में सिल्वर ऑक का पौधारोपण किया गया। इसके अलावा मंडलायुक्त द्वारा वन विभाग की साइट पूर्वी यमुना नहर भैंसवाल बाई पटरी 5 हैक्टेयर में वन विभाग द्वारा लगाए जा रहे दस हजार पौधों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए गए लगाए जा रहे सभी पौधों का पूरा ध्यान रखना है। इस अवसर पर मंडलायुक्त व डीएम ने सागौन का वृक्ष लगाया। मंडलायुक्त ने गांव खेडी में आम का वृक्ष व सोंटा रसूलपुर में सहजन के पौधों का रोपा किया तथा उनकी उचित देखभाल के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश