दिल्ली के नजफगढ़ में थाना रोड़ पर तेज गति से आ रहें डंपर ने सैर पर निकले एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों को कुचल दिया सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे थाना रोड़ पर सैर को निकले अशोक इशांत व किरण को तेज़ गति से आ रहें डंपर ने कुचल दिया सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे में जवाहर नामक व्यक्ति की भी मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है डंपर चालक नशे में था या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है पुलिस डंपर चालक को मेडिकल के लिए ले गई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।