सियासी संकटः आज ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे सीएम त्रिवेंद्र

119
1133

देहरादून:  उत्तराखंड में उठा सियासी बवंडर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में पार्टी हाई कमान से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून वापस लौट चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज (9 मार्च) सीएम त्रिवेंद्र राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे।

ऐसी भी चर्चा है कि वो अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर को करीब 12 जब देहरादून स्थित सीएम आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके करीबी विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चैहान और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से तो बात नहीं की, लेकिन हाथ हिलाकर उनका अभिवादन जरूर किया। हालांकि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उनसे यह जानकारी मिल रही है कि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कुर्सी जानी तय है, लेकिन उन्हें केंद्र या फिर संगठन में कोई बड़ा पद दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here