यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने की डीजीपी से भेंट

देहरादून: यूनाइटेड सिख फेडरेशन की टीम ने आज उत्तराखंड डीजीपी अशोक गर्ग जी के साथ मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं एवं उत्तराखंड का डीजीपी नियुक्त होने की बधाई दी तथा संस्था की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
चर्चा के दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा डीजी उत्तराखंड लॉ एंड ऑर्डर के रूप में अशोक गर्ग ने बेहतरीन कार्य किया है जिसके कारण उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहतर है जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है और अब प्रदेश के लोग उनसे आशा करते हैं कि अपने पूर्व अनुभव के आधार पर उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी और उत्तराखंड देश में शांति अपने राज्यों में गिना जाएगा।
इस अवसर पर हरिंदर सिंह अमन, कार्तिक चांदना, बलदेव सिंह, हरदीप सिंह, गुरासीस सिंह, कु. सलोनी वालिया, कुलमीत सिंह, वरणजोत सिंह व अन्य संस्था के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
virtual visit online physician belsomra phenergan medication