नड्डा के काफिले पर हुए हमले से आग बबूला हुए बंशीधर भगत

224
1159

हल्द्वानी:  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पश्चिम बंगाल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह राजनीति का सबसे गंदा चरित्र है। राजनीति में विरोध करने का अपना अलग तरीका होता है, लेकिन विरोध करने के नाम पर पत्थर मारना, बम फेंकना या किसी की हत्या करना दुष्टों का चरित्र होता है। बंशीधर भगत ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से बौखला गई है। इसीलिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर जान बूझकर हमला किया गया है। पश्चिम बंगाल के अंदर आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी है। उन पर हमला किया जा रहा है। ऐसे में साफ प्रतीत हो रहा है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। वहां पर बीजेपी के आने के बाद ही कानून व्यवस्था ठीक हो सकेगी। पश्चिम बंगाल की जनता अब बीजेपी के सत्ता में आने का इंतजार कर रही है।

224 COMMENTS

  1. Sex toys https://self-lover.store/ have become an integral part of modern intimate life for many people. Their variety strikes the imagination. In intimate goods stores you can find many different types and models that help diversify your sex life and give pleasure.

  2. I?¦ve been exploring for a little for any high-quality articles or blog posts in this sort of space . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site. Reading this info So i?¦m happy to express that I have a very just right uncanny feeling I found out just what I needed. I so much without a doubt will make certain to do not overlook this web site and give it a glance regularly.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here