व्यापारियों ने अफसरों पर लगाया अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न का आरोप

0
1342

खटीमा:  हाईकोर्ट के आदेश पर खटीमा से लगातार अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में व्यापारियों ने अधिकारियों पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर रोडवेज व्यापारियों ने स्थानीय विधायक का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने विधायाक से नियमानुसार अतिक्रमण हटाने और व्यापारियों को कम से कम दिक्कत देने को कहा।

बता दें कि, खटीमा में  रोडवेज के व्यापारियों ने स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी का घेराव किया। व्यापारियों का कहना था कि हाईकोर्ट के निर्देश पर खटीमा में प्रशासन द्वारा पूर्व में चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जा रहा है लेकिन, व्यापारियों को आपत्ति है कि प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन बार-बार नए स्थान पर लाल निशान लगाकर व्यापारियों को डराने का काम कर रहा है। वहीं, विधायक पुष्कर सिंह धामी ने एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट को फोन कर अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में जानकारी ली। विधायक ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केवल अतिक्रमण हटाया जाए. इसकी आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाए।