अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर
सपा सांसद पल्टा अपने ब्यान से कहावत सही हो गई जब लगे फटने खैरात लगे बंटने
नई दिल्ली। समाजवादी सांसद अपने पहले ब्यान से पल्ट गया है। पल्टू सांसद देश द्रोह के दर्ज हुए मुकदमें की गंभीरता को समंझ कर कह रहा है मैं तालिबान के साथ नहीं हूँ ना मैं उसकी तरफदारी करता मैं हिन्दूस्तानी हूँ। मेरा तालिबान से कोई संबंध नहीं। पुरानी कहावत आज फिर सिद्ध हो गई जब लगी फटने खैरात लगी बंटने।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।