शामली। कलेक्ट्रेट परिसर में आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निर्धारित समय प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण किया और सलामी देते हुए सामूहिक राष्ट्रगान किया।इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा आकाश में राष्ट्र के प्रतीक बैलून भी छोड़े गए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 75 ध्वज के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्य द्वार तक राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस)स्काउट गाइड स्वयंसेवकों के साथ ध्वज यात्रा निकाली गई।एनएसएस की स्वयं सेविका अमीषा द्वारा जिलाधिकारी का तैयार किया गया स्केच जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया प्रेरणा प्राप्त की।देशभक्ति के तराने चौबे कला शामली के युवा गायक आयुष, आकाश धीमान, उज्जवल नामदेव, कनिका,दिशा, सूर्य देव ने प्रस्तुति दी।इसके अलावा एनएसएस की स्वयं सेविका संजय चौहान, खुशी वर्मा आदि ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुत की।कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रमों को जिलाधिकारी ने भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपने टैलेंट के अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सभी बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज के दिन स्वतंत्रता संग्राम की लंबी लड़ाई के बाद देश को आजादी मिली थी।डीएम ने कहा कि हमें उन अमर शहीदों के बलिदानों को याद करना चाहिए उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से हमारे देश को आजादी मिली थी।उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि मुझे आशा है कि यह संदेश आप सभी अपने घर परिवारों के सभी सदस्यों को बच्चों को देंगे कि देश के लिए उन्हें कुछ करना है,देश के लिए कुछ करके दिखाना है,ऐसी भावना उनके अंदर जागृत होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना होनी चाहिए और छोटी सोच का त्याग करते हुए जाति धर्म से परे होकर एक ही बात होनी चाहिए कि हम सब भारतीय हैं।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं होना चाहिए बेटी को बेटे के बराबर समझे और समाज में जो लोग बोल नहीं सकते उनकी आवाज बनकर उनका सहारा बने यही आज़ादी का मतलब है।जिलाधिकारी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में युवाओं ने देश का नाम रोशन किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे सड़क पर ना दौड़े, युवाओं को नशे आदि की लत ना लगे बुरी आदतों से बचें इस उद्देश्य से जनपद में खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 50 खेल मैदान तैयार कर लिए गए हैं,और नये 50 खेल मैदान को लेकर सूची तैयार की गई है जिनको दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों व बालिकाओं की रुचि शूटिंग में है उनको शामली राइफल क्लब में नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वह बच्चे आगे बढ़कर अपने देश व जनपद का नाम रोशन करें।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आए शहीदों के परिजनों को भी नमन किया।कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी से यह भी कहा कि सभी को 75 घंटे स्वच्छता के दृष्टिगत कोई ना कोई कार्य जरूर करना है,इसका भी संकल्प लें।इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह फरियादी/आगुन्तकों के साथ नम्र व्यवहार करें,ताकि फरियादी भी प्रशन्नचित्त होकर वापस जायें।आयोजित स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारी गणों सहित वायु सेना,जल सेना थल सेना के प्रतिनिधियों द्वारा अपने उद्गार एवं अपने अनुभवों को शेयर किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश यादव,डिप्टी कलेक्टर निकिता,तहसीलदार शामली, कुमार नाजिर सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण सहित रोटरी क्लब मीडडाउन की ओर से डॉ रितिनाथ शुक्ला,सहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर राष्ट्रीय गीत गाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर अजय बाबू शर्मा ने किया।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।