एनएच-58 पर लगातार भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त

श्रीनगर। . ऋषिकेश श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 पर लगातार भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, हाईवे के तोताघाटी पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है और हल्की सी बारिश में बोल्डर गिर रहे हैं। ऐसी ही भयावह तस्वीर तोताघाटी से सामने आई है, जहां हाईवे पर देखते-देखते ही लगातार बोल्डर गिर रहे हैं।
गौर हो कि इन दिनों पहाड़ों पर सफर करना खतरनाक बना हुआ है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। खास तौर पर ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर आये दिन पहाड़ियां दरक रही हैं। जहां चमधार में प्रशासन ने मार्ग पर यातायात शुरू कर दिया है। वहीं, तोताघाटी में बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है। ऐसी ही भयावह तस्वीर तोताघाटी से सामने आई है, जहां हाईवे पर देखते-देखते ही लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। जहां मार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है और मार्ग बंद होने की स्थिति में वाहनों को मलेथा, टिहरी ,नरेंद्र नगर, ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी में बताया कि पहाड़ी से मलबा गिरने से मार्ग बंद हुआ। जिसको खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं और जल्द मार्ग को खोल दिया जाएगा।
buy isotretinoin pills cost accutane 10mg order accutane 20mg generic
I really love to read such an excellent article. Helpful article. Hello Administ .
Thank you for great information. Hello Administ .
Everything is very open and very clear explanation of issues. was truly information.
Thank you for great content. Hello Administ.