
शामली। सावन माह की शिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को श्रद्धा, उल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाया गया। पर्व पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ के चलते कोरोना गाइड़लाइन की व्यवस्था भी धरी की धरी रह गयी। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की सुख शांति की कामना की। सुबह चार बजे से मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो दोपहर तक जारी रहा। सुरक्षा के लिए मंदिरों में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी थी। आसपास के देहात क्षेत्रों में भी मंदिरों में भीड़ रही।
जानकारी के अनुसार भगवान शिव के प्रिय माह सावन की शिवरात्रि का त्यौहार शुक्रवार को पूरे उत्साह, श्रद्धा एवं भक्ति भावना के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर मंदिरों में सुबह चार बजे से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर के सभी शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। इस दौरान मंदिरों में कोरोना गाइड़लाइन की व्यवस्थाएं भी धरी की धरी रह गयी। श्रद्धालु बिना मास्क लगाए ही मंदिरों में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। दोपहर तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम स्थित मनकामेश्वर मंदिर, कैराना रोड स्थित सिद्धपीठ मंदिर गुलजारी वाला, सिद्धपीठ भाकूवाला मंदिर, सदाशिव मंदिर रेलपार, सती वाला मंदिर सहित सभी शिवालयों में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की जलाभिषेक के लिए लाइन लगी रही। वहीं हरिद्वार से कांवड में गंगा जल लेकर आने वाले कांवडियों ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपनी यात्रा का समापन किया। माजरा रोड़ स्थित मंदिर भाकूवाला में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आयी, कई कांवडियों ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। वहीं कैराना रोड स्थित गुलजारी वाला मंदिर व बाहर भी श्रद्धालुओं की काफी लंबी लाइन लगी रही। मंदिर कमेटियों द्वारा व्यवस्था बनाकर जलाभिषेक संपन्न कराया। मंदिरो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी। शाम के समय मंदिरों में भगवान शिव के भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। वहीं सुभाष चौंक स्थित शिव मंदिर में भी महादेव की विशेष आरती हुई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। वहीं आसपास के देहात क्षेत्रों में भी शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए मनौतियां मांगी।

सडकों पर दौडते रहे डाक कांवडिये
शामली। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले डाक कांवडियों का शुक्रवार को भी शहर से होकर गुजरने का सिलसिला जारी रहा। शिव के भजनों व जयकारों के साथ दर्जनों डाक कांवडिये शहर से होकर गुजरे, हालांकि इनकी संख्या ज्यादा नहीं रही लेकिन शिवभक्तों का उत्साह देखने लायक रहा। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा कांवड यात्रा पर रोक लगायी गयी थी लेकिन कुछ शिवभक्त कोरोना महामारी को दरकिनार करते हुए हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंच गए जिनके वापस लौटने का क्रम कई दिनों से जारी था। हालांकि कुछ शिवभक्त कांवडिये गुरुवार की रात ही अपने-अपने शिवालयों में पहुंच गए जिन्होंने शुक्रवार की सुबह भगवान का जलाभिषेक किया। शुक्रवार को भी दर्जनों डाक कांवडियों का शहर से गुजरने का सिलसिला जारी रहा। शिव के भजनों व जयकारों के साथ दर्जनों शिवभक्त शामली से होकर निकले जिनका उत्साह देखने लायक था। डाक कांवडिये तेजी से अपने गतंव्य की ओर जाते दिखे ताकि समय पर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर सके।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।