महामन्त्र नवकार का जाप किया

0
700

देहरादून। रविबार को गुरु श्री प्रेमसुखधाम में प्रातः 8. 30 बजे से 9.30 बजे तक महामन्त्र नवकार का जाप किया गया। आगामी 23 जुलाई को वर्षावास आरम्भ हो रहा है। इस अवसर पर उस विषय में भी विचार विमर्श किया गया। वक्ताआंे ने कहा कि दुनियां जिन हालातों से गुजरी है आप भलीभांति जानते हो ! हम सुरक्षित हैं यह हमारा सौभाग्य है। फिर थोड़े से संकट के बादल छटे हैं कुछ धर्म कर लेते हैं। उन्हांेंने कहा कि आगे जैसा समय होगा वैसा करेंगे।
प्रवचन के पश्चात सुश्रावक,समाजरत्न, प्रेमसुख धाम और गौशाला के आधार स्तम्भ स्व. ओमप्रकाश जी जैन (ओम मैडिकोज ) के सुपुत्र भाई सन्दीप कुमार जैन, राजीव कुमार जैन(राजू ) की ओर से जल-पान( गुरु प्रसादी ) की व्यवस्था भी की गई।इस अवसर पर सभी से कोविड नियमों का पालन भी कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here