मुख्यमंत्री ने आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दी दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति

191
1076

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए। परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हैलीकॉप्टर आपदा में प्रयुक्त घंटों के अलावा जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार किराये के रुप में ली जाएगी

वहीं तात्कालहैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दे दिये हैं।

191 COMMENTS

  1. If cooking temperature and time are sufficient, we could assure significant losses of TC residues priligy walgreens Pathways Pathway Category Capecitabine Action Pathway Drug action Capecitabine Metabolism Pathway Drug metabolism Pharmacogenomic Effects ADRs

  2. There is a suggestion, however, based upon order of group mean scores and dose trend analyses of data from these clinical trials, that a daily dose of 10 mg of donepezil hydrochloride might provide additional benefit for some patients stromectol company

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here