थानाभवन,शामली। क्षेत्र के ग्राम हरड़ फतेहपुर निवासी व्यक्ति ने थाने में अपनी नाबालिक पुत्री को घर से बहलाफुसला कर ले जाने के लिए तहरीर दी थी। जिसमे आरोपी युवक से लड़की बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
हरड़ फतेहपुर निवासी पीड़ित पिता ने 22 मई को उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने को लेकर थाना थानाभवन में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसमे पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया था।आरोपी एक युवक रोहित को पुलिस ने पहले ही पकड़कर जेल भेज दिया था।बुधवार को आकाश पुत्र रामकुमार को पुलिस ने 363, 366, 376 व पोस्को एक्ट संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
रिर्पोट:- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश
isotretinoin tablet order isotretinoin order isotretinoin