देहरादून 14नवंबर। श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई
के स्वयंसेवियों ने बाल दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें वह राजकीय कन्या पाठशाला आराघर चौंक गए। स्वयंसेवियों ने बैंड टीम तैयार की जिसमें बैंड टीम ने सबसे पहले निदेशक मुकुल कुमार सती और शिक्षा महा निदेशक झरना कमठान तथा हेमलता गौड़ का स्वागत किया। उसके बाद बैंड टीम ने विधायक उमेश शर्मा को का भव्य आनंद दायक वर्णी जैन के बैनर के तले स्वागत अभिनंदन करके मंच तक ले गए ।इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी मनमोहन मठपाल ने किया।
तत्पश्चात विद्यालय में आने के बाद बच्चों द्वारा बाल दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने सहयोग दिया ।उसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर शुभि गुप्ता ने बच्चों का संबोधन किया । विधालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मनीष जैन ने भी सुंदर कार्य क्रम आयोजित करने पर अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम प्रभारी मनमोहन मठपा तथा सह प्रभारी श्रीमती योगिता भट्ट ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।