अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

0
1957
  • कैराना,शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुुुबारिक पुत्र इस्लाम व रिजवान पुत्र फुुुरकान निवासी कैराना  को पांच लीटर अवैध कच्ची व पांच लीटर रेक्टीफाइड शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लैंडर न० UP14CF/8571 के साथ ग्राम जहानपुरा जाने वाले रास्ते पर  कब्रिस्तान के पास कैराना से गिरफ्तार  करने में सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।