शामली। शहर के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में मयूरभंज छऊ नृत्य को प्रदर्शित कर व स्कूल के विद्यार्थियों को इस कला से रूबरू कराने के लिए फ्रांस, पेरिस व कई देशों में अपनी नृत्य कला की धूम मचा चुके प्रसिद्ध नृत्य कलाकार राकेश साई बाबू का नृत्य कला प्रोग्राम करेगे। 3 मई को सुबह 9 बजे कार्यक्रम होगा। प्रधानाचार्या उज्मा जैदी ने बताया कि राकेश साई बाबू को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरूस्कार से सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में उनके साथ शहनाई वादक योगेश कुमार शंकर, धूनसा वादक प्रशान्त कुमार मंगराज व ढोल वादक रामहरि मोंहता स्कूल के सभी विद्यार्थियों का मयूरभंज छऊ नृत्य कला को एवं वादक यंत्रो के बारे में सिखायेंगे व बच्चों में संगीत व नृत्य के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करेगे। यह कार्यक्रम स्पिकमैके (सोसाइटी फार परमोशन ऑफ इन्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड़ कल्चर इनयूथ) के शामली चैप्टर द्वारा कराया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पीढी को औपचारिक शिक्षा के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, कला एवं संस्कृति के विभिन्न स्वरूपों से परिचित कराना हैं।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।