जन सम्पर्क के दौरान सांसद पुत्र का ऐरटी में भव्य स्वागत 

0
215

 

कैराना। क्षेत्र के गांव ऐरटी में जन सम्पर्क के दौरान कृष्ण पाल शर्मा की आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें में सांसद पुत्र अंशुमान चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया जिसमें अध्यक्षता पंकज शर्मा ने की । मंच संचालन अनिल शर्मा ने किया ।जिसमें मुख्य अतिथि सांसद पुत्र अंशुमान चौधरी ने कहा पहली सरकार में चोरी लूट,डकैती चरम सीमा पर थी ।महिला के साथ अपराध, किसान की बिजली ट्यूबवैल पर चोरी, सड़कें टूटी रहती थी ।जबकि अब सरकार में सड़कों का जाल बिछा रहता है। गांव शहरों में बिजली बराबर रहती है । बहन महिलाएं सुरक्षित होकर किसी भी समय घर से निकल सकती है।मोदी सरकार में घर टंकी पहुंचाकर शुद्ध पानी मिल रहा है मिलेगा जिससे अब बिमारी कम होगी।मेरे पिता सांसद प्रदीप चौधरी ने कैराना लोकसभा में विकास कार्य किये।वही विपक्ष पर बिना नाम लिए बोले ना कोई ओर सांसद क्षेत्र का विकास नही करा सकता, ग्राम सभा की बैठक तक नही आते,सदन में आपकी आवाज  नही उठा सकते।वही ग्रामीणों ने अपनी जन समस्या बताते हुऐ कहा कि हाल में ही टंकी ठेकेदारों  ने टंकी फिटिंग व सडक की खस्ताहाल को लेकर अपनी मांग रखी ।ठेकेदारों द्वारा  लगातार काम ना करने की बात कही। वही सांसद पुत्र अंशुमन चौधरी ने जल निगम अधिकारियों से बात करके इसमें सुधार कार्य  कराने की बात कही ।इस दौरान शिवनारायण शर्मा, प्रमोद दहिया, सुंदर कश्यप ,शुभम पंडित, वेद प्रकाश शर्मा, समाजसेवी बृजपाल शर्मा सांपला, शिवदत्त शर्मा प्रधान सांपला, कालूराम शर्मा, विजेंद्र शर्मा, इरशाद प्रधान गुराना आदि लोग मौजूद रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।