देहरादून| महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के प्राइमरी विभाग में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन भी छात्राओं ने विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग किया| कैंप में प्रातः 6:00 बजे छात्राओं को सोनम राणा द्वारा योग करवाया गया और उनको स्वस्थ रहने के मूल मंत्र बताए गए| कार्यक्रम अध्यक्ष लता हडाला लाने अवगत करवाया कि कैंप के दूसरे दिन आज धाद संस्था के संस्थापक ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया नवानी ने कहा कि लड़कियां विश्व की आधी आबादी है उन्हें आज तक उनकी क्षमता से परिचय नहीं करवाया गया उन्हें घर के चौके चूल्हा वा देवी माना गया जबकि स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत उलट है स्त्री शक्ति पुत्र है व उसमें असीम ऊर्जा व शक्ति है जिसका ज्ञान केवल ज्ञान के माध्यम से ही संभव है| नवानी ने चेतना गीत गवाई उठ खड़ी हो गीत गा तू सर उठा कर बात कर उठो उठो खिल खिलाओ लड़कियों आदि गीत गाए जिससे सभी ने बहुत सराहा| इस अवसर पर सर्वश्री लता डाला धार संस्था के संस्थापक लोकेश नवानी पूर अध्यापिका शहर सर्विस सोनम राणा संजय कुमार गर्ग आदि के साथ ही बच्चे भी उपलब्ध रहे|