अभय मठ में हवन व भंडारे के साथ हुई मूर्तियों की स्थापना।

0
517

देहरादून 19 फरवरी । परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्री शंकरेश्वर महादेव मंदिर अभय मठ पार्क रोड, देहरादून में बांके बिहारी एवं श्री राधा मैया की मूर्तियों की वैदिक मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।
आज प्रातः में मंदिर में हवन इत्यादि किया गया इसके पश्चात बांके बिहारी जी के मधुर भजनों पर समस्त वातावरण भक्ति में हो गया अंत में आरती का भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओ ने भंडारा ग्रहण किया

इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर राजेश पुरी, आचार्य अवधेश नारायण , आचार्य निकुंज आचार्य चिंतन, आचार्य आशीष रीना मेंदीरत्ता रजनी गौर के साथ मुख्य यजमान सचिन मित्तल सुमेधा गुप्ता प्रवीण रस्तोगी सुधा मित्तल कमलेश गोयल राखी गोयल अंजु गोयल मंजू गुलाटी, मीता गुप्ता रूबी मित्तल के साथ राकेश मित्तल नवीन गुप्ता अनुराग अग्रवाल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।