विधानसभा चुनावः एडीएम-एएसपी ने तैयारियों के दिए दिशा निर्देश 14 जनवरी से शुरू होंगे नामांकन, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के भी आदेश

0
405
शामली। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह व एएसपी ओपी सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाली नामांकन प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश दिए। एडीएम ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट सहित नामांकन प्रक्रिया के दौरान लगाई जाने वाली बैरिकेटिंग पर मैटल डिटेक्टर मशीन व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जिला प्रशासन भी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है। इसी के मद्देनजर सोमवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह व एएसपी ओपी सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण का 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाली नामांकन प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश दिए। एडीएम ने नामांकन के दौरान डीएम आफिस, तहसीलदार व एसडीएम आफिस पर लगने वाली बैरिकेटिंग के संबंध में दिशा निर्देश दिए, साथ ही कलेक्ट्रेट के मैन गेट सहित तीनों बैरिकेटिंग वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए 13 जनवरी तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि नामांकन के दौरान पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। नामांकन दाखिल करने के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।