उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में खुले उच्च शिक्षण संस्थान

देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार से उच्च शिक्षण संस्थान खुल गए हैं। मंगलवार को  राजधानी देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर व एमकेपी पीजी कॉलेज विद्यार्थियों के लिए खुल गए हैं।

हालांकि, अभी सिर्फ प्रैक्टिकल कक्षाओं वाले विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया गया है।डीएवी कॉलेज में पहले दिन अच्छी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे हैं, लेकिन कक्षाएं कम ही संचालित हो सकी हैं।

पहले दिन अधिकांश विद्यार्थी अभिभावकों का सहमति-पत्र नहीं लाए। इन विद्यार्थियों को प्रारूप दिए जा रहे हैं। पत्र जमा करने के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।

यही स्थिति डीबीएस, एसजीआर व एमकेपी पीजी कॉलेज में भी है। पहले दिन कॉलेजों में कक्षाओं के शेड्यूल स्पष्ट न होने के कारण भी समस्या आ रही है।

कई विद्यार्थियों को प्रवेश तो मिल गया, लेकिन कक्षा न होने से छात्र कॉलेज परिसर, मैदान में समय काटने को मजबूर भी हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button