अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर
मंदिर से चोरी किए थे घरेलू गैस सिलेंडर, पुलिस ने बरामद किया
बागपत,खेकड़ा | मंदिर से चोरी किए और झाडियों में छुपा दिए | पकड़े जाने पर पुलिस की पूछताछ में निशान पर बरामद कराए घरेलू गैस के चार सिलेंडर |
पुलिस अधीक्षक बागपत व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा चलाये गये तलाश वांछित व इनामी अपराधी के अभियान में क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक खेकडा के कुशल निर्देशन में थाना खेकडा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर धारा 380 में वांछित अभियुक्त विशाल कश्यप पुत्र धन्नू उम्र करीब 22 वर्ष ग्राम बडागांव को गिरफ्तार किया गया |
अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी गये 4 गैस सिलेन्डर को बडागाँव पुराना जैन मन्दिर के पीछे नाले में झाडियों से बरामद किया गया ।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।
सहयोगी :- डा० योगेश कौशिक जी बागपत।