कबूतरबाजी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

0
577

देहरादून। कबूतरबाजी के एक मामले में क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने सेना से रिटायर्ड फौजी के बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपित कबूतरबाजी के मामले में ही पहले भी दो बार जेल जा चुका है। आरोपित कनाडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि धीरज कुमार ध्रुव निवासी इंदिरापुरम फॉर्म क्लिमेंट टाउन में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं उन्हें नौकरी की तलाश थी, जिसके चलते उनकी मुलाकात 2020 में सनी नाहर निवासी ओवल भट्टा क्लेमेनटाउन से हुई। आरोपित ने कनाडा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी लगाने के नाम पर 35 हजार रुपए ठग लिए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी इससे पहले भी इस तरह के अन्य मामलों में जेल ही हवा खा चुका है।