उत्तराखण्डराष्ट्रीयविशेष समाचार

ऋषिकेश में गीता प्रेस की मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक का होगा भव्य विमोचन केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे समारोह को संबोधित

ऋषिकेश 20 जनवरी 2026 ।गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक के विमोचन समारोह का आयोजन 21 जनवरी 2026 को ऋषिकेश में किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
यह गरिमामय समारोह दोपहर 2:45 बजे से गीता भवन, स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (उत्तराखंड) में आयोजित होगा। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए विद्वान, संत-महात्मा, धर्माचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
‘कल्याण’ पत्रिका विगत एक शताब्दी से भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा, धर्म, नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। इसके शताब्दी अंक का प्रकाशन भारतीय सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह पत्रिका के योगदान पर प्रकाश डालते हुए समाज में नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं एवं साहित्य प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा आयोजित यह समारोह भारतीय आध्यात्मिक परंपरा के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button