उत्तराखण्डविशेष समाचार

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मेधावी अल्पसंख्यक बालिकाओं का सम्मान

रूद्रपुर 18 दिसम्बर । विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अल्पसंख्यक बालिकाओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर बोर्ड तथा उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड, देहरादून द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हाईस्कूल, मुंशी/मौलवी, इण्टरमीडिएट एवं आलिम में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली तथा विभाग द्वारा चयनित कुल पाँच मेधावी बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री दिवेश शाशनी ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम है और बालिकाओं की उपलब्धियाँ समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने छात्राओं के अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए निरंतर प्रोत्साहित करें तथा उनके सपनों को साकार करने में हर संभव सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री नंदनी तोमर भी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button