उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-कर्म

पांचवें दिन धृताधिवास, गंधाधिवास, पुष्पाधिवास का आयोजन, श्री श्यामबाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सती मंदिर में हुआ पूजन

शामली। शहर के श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर सतीवाला में चल रहे बाबा श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पाचवें दिन धृताधिवास, गंधाधिवास, पुष्पाधिवास पूजन का आयोजन किया गया जिसमें यजमानों ने पूजा अर्चना की। जानकारी के अनुसार सतीवाला मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पांचवें दिन आचार्य मुकेश भारद्वाज के सानिध्य में विद्वान पंडितों ने धृताधिवास, गंधाधिवास, पुष्पाधिवास पूजन संपन्न कराया। पूजन के यजमान विकास गर्ग, उनकी पत्नी रूचि गर्ग, नितिन जिंदल, उनकी पत्नी रूचि जिंदल, सचिन तायल, पत्नी मनीषा तायल, प्रणव गुप्ता, पत्नी प्रियंका गुप्ता रहे। इस अवसर पर श्री ओम श्याम परिवार के अध्यक्ष विकास गर्ग, सचिव मनीष तायल, नितिन जिंदल, मंदिर कमेटी अध्यक्ष सचिन जिंदल, सचिव विकास गोयल, कोषाध्यक्ष अखिल तायल ,संरक्षक महेंद्र कुमार गर्ग, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, सुनील गोयल व हिना तायल, मीनाक्षी तायल, उन्नति गोयल, आदि रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button