उत्तर प्रदेशताज़ा खबरपर्यावरण

सेंट आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रदूषण के लिए किया जागरूक , वायु मित्र प्रतिज्ञा दिलाकर वातावरण को शुद्ध रखने की ली प्रतिज्ञा 

शामली। सेंट. आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल शामली में विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने व शुद्ध हवा के लिए वायु मित्र प्रतिज्ञा दिलाकर वातावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उज्मा ज़ैदी जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वायु हर प्राणी की सांस है, जीवन की सबसे बड़ी आस है, इसलिए हम सबको मिलकर अपने साथ-साथ अभिभावकों, पड़ोसियों व आसपास के क्षेत्र के लोगों को वातावरण की स्वच्छता के लिए जागरूक करना चाहिए। हर गृहणी को घर में इकोफ्रेंडली प्रोडक्ट जैसे सीएनजी गैस व इलेक्ट्रिक हीटर का प्रयोग खाद्य पदार्थ बनाने के लिए करना चाहिए व किसानों को हमेशा अनाज, सब्जी, फल, गन्ने व अन्य खाद्य वस्तु उगाने के लिए पेस्टिसाइड्स व यूरिया खाद की जगह गोबर व अन्य ऑर्गेनिक वस्तुओं का प्रयोग कर फसल को गुणवत्ता बनाना चाहिए। इसके अतिरिक्त वातावरण को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए हम सबको वाहनों की जगह पैदल चलना चाहिए या साइकिल का प्रयोग करना चाहिए, जिससे हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। इसके अतिरिक्त वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए हमें प्रत्येक वर्ष एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, जिससे कि हम सब प्रकृति का आनंद ले सकेंगे साथ ही इससे न केवल आसपास के वातावरण का सौंदर्य बढ़ेगा बल्कि प्रकृति के प्रति प्रेम की भावना का विकास होगा। वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए निजी वाहनों का प्रयोग न कर सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करना चाहिए। जिससे कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने शपथ ग्रहण की कि हम सब मिलकर पैदल चलकर, साइकिल चलाकर, सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग ज्यादा करेंगे व ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाकर उनका पोषण करेंगे। खुले स्थानों पर कचरा फेंकने की जगह उसका सही नियोजन करेंगे। अपने परिवार और दोस्तों को जैविक कचरे से खाद व कंपोस्ट बनाने के लिए प्रेरित करेंगे और वायु मित्र बनकर स्वच्छ वायु में योगदान देकर पर्यावरण और धरती की रक्षा करने में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान करेंगे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

 

Related Articles

Back to top button