उत्तराखण्ड

संगठन विस्तार को लेकर जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति पार्टी ने किया बैठक का आयोजन

देहरादून। संगठन विस्तार को लेकर जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति की एक बैठक माजरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समहंस बमसस – विधिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन को एवं देहरादून महानगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी शाहआलम को दी गईं। नभ बंसल को पछूवादून का अध्यक्ष बनाया गया। आयोजित बैठक दौरान दर्जनों लोगो ने पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली, राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी, प्रदेश सचिव प्रियंका रानी और पार्टी के नेता तरुण कौशिक ने सबको माला पहनाकर स्वागत किया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि जन अधिकार पार्टी- जनशक्ति 2027 में सभी सीटों पर मज़बूती से चुनाव लड़ेगी। उनका दल जनहित के मुद्दो को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य जाति धर्म की राजनीति से हटकर जनहित के मामलों का निस्तारण करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी उत्तराखंड में जनता के लिए तीसरा विकल्प बनेगी।
बैठक के दौरान सदस्यता लेने वालों में अंकित कुमार, पूजा गर्ग, अमित वर्मा, अंकित कुमार, एस एस खान, के सी तिवारी, दानिश सैफी, गुलफाम मलिक, जावेद अख्तर, अब्दुल जब्बार, शाह आलम, फिरोज मलिक, समीर, गुलाब मलिक, परवीन कुमार, सुहेल राजपूत, राहिल राव, एडवोकेट मोहमद दानिश, एडवोकेट अज़ाज़, एडवोकेट सुभान, एडवोकेट आलिया मलिक, सोएब अली, एडवोकेट आशीष सैनी, एडवोकेट विनय, आसिफ, एवं अनेको साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button