गढ़ी हसनपुर में ट्यूबवेल से हजारों का सामान चोरी

0
65

चौसाना। क्षेत्र के गढ़ी हसनपुर में अज्ञात चोरों रभारी किसान के ट्यूबवेल के कमरे का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया।

ग्राम पठानपुरा निवासी मनीष सैनी ने चौकी इंचार्ज चौसाना को दी तहरीर में बताया कि उनका खेत गढ़ी हसनपुर के रकबे में आता है। 6 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल के कमरे का ताला तोड़कर लगभग 7, हजार रुपए की केबिल, 2 कट्टे डाई (मूल्य 2,6सौ रुपए), कीटनाशक (मूल्य 4, हजार रुपए), एक स्प्रे टंकी (मूल्य 3, हजार रुपए) सहित कुल 10, हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया।

मनीष सैनी ने बताया कि सुबह खेत पर जाने पर चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में चौकी इंचार्ज ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिर्पोट:- चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।