देर रात बाघ के हमले से महिला की मौत

0
58

कोटद्वार 09 मार्च । देर रात कालागढ़ टाइगर रिजर्व से संटे गांव में बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहंुचकर मौके का जायेजा लिया। इसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहोल है। गांव वालों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम जमुण में बाघ ने अचानक महिला पर हमला किया। सूचना के बाद केटीआर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ कालागढ़ राहुल मिश्रा मृतक महिला की पहचान गुड्डी देवी(55) पत्नी राजू भदूला के रूप में हुई है। महिला के शव को लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। महिला पर हमले के बाद से गांव में दहशत का माहोल है। महिला की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।