श्री राम मन्दिर निर्माण की वर्ष गाँठ पर श्री अभय मठ में भंडारे का आयोजन

0
87

देहरादून 11 जनवरी। श्री अयोधया जी मे श्री राम मण्दिर निर्माण की प्रथम वर्ष गाँठ के अवसर पर देश भर मे सनातन धर्म के सभी अनुयायियों मे बहुत प्रशंनता है प्रत्येक मठ मन्दिर मे धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं, इसी क्रम मे लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ मे परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज की प्रेरणा से आचार्य स्वामी प्रविंदर पुरी जी द्वारा आज प्रात काल से ही धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये, सर्व प्रथम ब्रहम मुहूर्त मे श्री शिव जी का जलाभिषेक किया गया, एवम श्री मद भागवत गीता का पाठ किया गया, सुंदर कांड पाठ एवम हनुमान चालीस पाठ किया गया, इन सभी कार्यकर्म मे बड़ी संख्या मे महिला एवम पुरुष श्रधालु उपस्थित रहे। श्री परविंद्र पूरी जी महाराज ने गीता का सरल शब्दो मे सार बताया उन्होंने कहा की श्री मद भागवत गीता ही एक ऐसा ग्रंथ है जिसे स्वयं श्री कृष्ण भगवान ने अपने मुख से कहा है, अन्य गर्न्थो को लिखा गया है, गीता मे जीवन की प्रत्येक कठनाइयों का हल बताया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता विनय गोयल ने भी अपने विचार रखे उन्होंने श्री राम के मर्यादा पुरुषोत्तम रूप को जीवन मे धारण करने को कहा। क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी मनोज जाटव एवम सुधीर कुमार ने भी सभी को भगवान् श्री राम मन्दिर निर्माण की वर्ष गाँठ की शुभ कामनाएं दी।
इस अवसर श्री कमलेश अग्रवाल एवम परिवार के सौजन्य से प्रसाद एवम भंडारे की सेवा दी गई।