मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड मैजिक डांस एकेडमी पर आज नव वर्ष बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया इंजीनियर्स क्लब के सचिव इंजीनियर बसंत कुमार गोयल व मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस अवसर पर नृत्य गायन की एक से एक बढ़ कर प्रस्तुति देकर कलाकारों ने वहां वाही लूटी इन्जीनियर्स क्लब एवं मैजिक डांस एकेडमी, मुज़फ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में गांधी कालोनी स्थित मैजिक डांस एकेडमी पर नृत्य-गायन की सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ नव वर्ष के आगमन पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इन्जीनियर्स क्लब के अध्यक्ष इं० सुभाष चन्द्रा, अधिशासी अभियन्ता, मुज़फ्फरनगर खण्ड गंगा नहर की अध्यक्षता में आयोजित नववर्ष गेट-टु-गेदर कार्यक्रम में मुरादाबाद से विशेष रूप से पधारी प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई, जे वी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य वी एस वर्मा, लोजपा रामविलास के प्रधान महासचिव राजीव गोयल, भाजपा नेता विशाल गर्ग, पूर्व अधीक्षण अभियन्ता, पी डब्लू डी इंं० सुभाष अरोरा ने कार्यक्रम को अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सुशोभित किया ।
कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, निदेशक मैजिक डांस एकेडमी के मुख्य संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अनुज वर्मा ने किया । कार्यक्रम आयोजन में इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल, श्रीमती अंजू अरोरा, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अरोरा, विशा अरोरा, छायाकार मनीष चावला, अजय अनेजा, इं० शिशिर गोयल, शिक्षिका रीटा गोयल, शिखा गोयल, हंसिका, सागर , अंजू अरोरा आदि का विशेष योगदान रहा। कामाख्या महिवाल, कायरा सिंह, विवान, अन्वी, दिशा, शिवानी, कशिश, यश वत्स, नितिका, हिमांशी, अराध्या, अनन्या, शान्या, मीनाक्षी वर्मा, शगुन, मिशिका, रौनक, यशवी, अदिति, अधिराज आदि ने नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।
रिर्पोट : मुजफ्फरनगर से राकेश अरोरा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।