7आई ए एस सचिव कैडर मे प्रोन्नत

0
70

देहरादून 30 दिसंबर । देहरादून के डीएम सविन बंसल समेत साल-2009 बैच के 7 IAS अफसरों को सचिव कैडर (Rs 37,400-67,000 + 10,000 ग्रेड पे) पर प्रोन्नत कर दिया। उनको नए और मौजूदा वेतन स्लैब 1,44,200-2,18,200 (Level-14) में जगह मिल गई है। इसके साथ ही 1 जनवरी-2015 को या उसके बाद नौकरशाही में फिर हिलाई-डुलाई के बड़े आसार हैं। देहरादून के डीएम सविन बंसल पर क्या फैसला होगा, इस पर नजर रहेगी।
ए सी एस (कार्मिक) आनंदबर्द्धन के दस्तखत से जारी आदेश के मुताबिक सविन के साथ ही सी रविशंकर-युगल किशोर पंत-रणवीर सिंह चौहान-धिराज सिंह गर्ब्याल के साथ ही राज्य से बाहर सेवा दे रहे डॉ राघव लांघर-ज्योति यादव का भी प्राफोर्मा प्रमोशन कर दिया गया है। सुपर टाइम स्केल में प्रोन्नत नौकरशाहों पर 1 जनवरी से ताजा आदेश लागू होगा।
प्रोन्नत नौकरशाहों में सिर्फ सविन बंसल ही डीएम हैं। बाकी शासन में अपर सचिव या अन्य जिम्मेदारियों को संभाले हुए हैं। ये तय है कि बाहर प्रतिनियुक्ति पर गए नौकरशाहों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सचिव या आयुक्त बनने की योग्यता हासिल कर चुके हैं। कुमायूं में दीपक रावत और गढ़वाल में विनय शंकर पाण्डेय आयुक्त हैं। दोनों बहुत मजबूत पकड़ वाले हैं।
दोनों में से किसी को भी हटा के किसी और को उनकी जगह कोई नया चेहरा लाया जाता है तो इस पर ताज्जुब ही होगा। दीपक-विनय सी एम पुष्कर सिंह धामी के खास नौकरशाहों में शुमार हैं। ये जरूर है कि सचिवों और अपर सचिवों में खूब फेरबदल होंगे। उनको सचिव के तौर पर जिम्मा संभालने की सूरत में स्वतंत्र तौर पर महकमे भी देने होंगे। जाहिर है कि कई सचिवों के पर कट जाएंगे।
कई सचिवों के पास इतने अधिक महकमे हैं कि उनसे संभलता दिख भी नहीं रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर ऐसे सचिवों को हल्का कर दमदार और प्रभावशाली किस्म के तथा सचिव ब्रेकीट में एंट्री करने वालों को उनके महकमे सौंप सकते हैं। डीएम हरिद्वार की कुर्सी से हटे धिराज और डीएम ऊधम सिंह नगर की ज़िम्मेदारी से हटने के बाद खाली सरीखे बैठे युगल किशोर को शायद मुख्यमंत्री और बेहतर ज़िम्मेदारी देना पसंद करेंगे।