सी डी ओ अभिनव शाह ने किया विकासखण्ड सहसपुर का औचक निरीक्षण

0
82

देहरादून 13 नवम्बर । मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने आज विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत बीडीओ, पंचायतीराज कार्यालय तथा सहकारिता का कक्ष का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ कार्यालय के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर 02 कार्मिक ईएल, तथा 05 कार्मिक यात्रा पर होना दर्शाया गया। कार्यालय में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात प्रभारी लेखाकार को मूल तैनाती स्थल पर भेजने पद पर नियुक्त सहायक लेखाकार को कार्य सौंपने के निर्देश दिए। तथा बीडीओ को प्रतिदिन उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने को निर्देशित किया। वहीं सहकारिता कक्ष में कनिष्ठ सहायक उपस्थित न रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया तथा संतोषजनक उत्तर न दिये जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए।जबकि कनिष्ठ सहायक एवं ब्लॉक कार्डिनेटर के अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश बीडीओं को दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखण्ड परिसर में अवस्थित इन्दिरा अम्मा भोजनालय का निरीक्षण किया।
पंचायती राज विभाग के कार्यालय में सामग्री एवं पत्रावली व्यवस्थित न रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी किया तथा सामग्री रखने हेेतु आलमारी क्रय करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।