अपर खंड पूर्वी यमुना नहर राजवाहा बुंटा के सिल्ट सफाई व स्क्रेपिंग का शुभारंभ थाना भवन विधायक अशरफ अली खान द्वारा फीता काटकर किया गया

0
90

गढ़ीपुख्ता। क्षेत्र के गंदेवडा में स्थित गंदेवड़ा संगम पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा अपर खंड पूर्वी यमुना नहर राजवाहा बुंटा के सिल्ट सफाई व स्क्रेपिंग का शुभारंभ थाना भवन विधायक अशरफ अली खान के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। जो जीरो से बुंटा 22.145 किलोमीटर व जीरो से सीजुड 27.715 किलोमीटर सफाई का कार्य होना है।
वहीं थाना भवन विधायक अशरफ अली खान ने गंदेवड़ा संगम पर सफाई का निरीक्षण किया। वहीं संगम पर सफाई कर रहे सफाई कर्मीयों से महिला घाट, पुरुष घाट , सुलभ शौचालय पर अच्छे से सफाई करने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गंदेवड़ा संगम पर बना अतिथि गृह में लगे समरसेबल चोरी व आसपास की लाइट तारों की चोरी घटना की समस्या रखी। जिस पर थाना भवन विधायक अशरफ लेने कहा गंदेवड़ा संगम नई पुलिस चौकी बनवाने के लिए विधानसभा में बजट में भी दो बार जीकर किया गया है। जल्द ही सरकार की ओर से नई पुलिस चौकी बनवाने का आसान दिया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गंदेवड़ा संगम पर पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगवाने की बात कही।
अधिशासी अभियंता एक्शन अतुल कुमार मौर्य, एसडीओ सुंदरलाल मनीषी, जे नीरज कुमार,जेई अनुज कुमार, जई शिवकुमार, अब्दुल गफ्फार पूर्व अध्यक्ष जलालाबाद, दो मुबारक अली, फरीद राणा, आजम खान, फरीद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

फोटो परिचय –

1.थाना भवन विधायक अशरफ अली खान राजवाहा की सफाईकार्य के लिए फीता काटकर उद्घाटन करते हुए
2. मुख्यअतिथि ग्रह में समरसेबल चोरी कीघटना दिखाते हुए
3. गंडेवड़ा संगम का निरीक्षण करते हुए थाना भवन विधायक अशरफ अली खान

रिर्पोट : गढ़ी पुख्ता से सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।