अधिकारियों की अनदेखी के चलते जनपद में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध रेत खनन

0
53

चौसाना। क्षेत्र के गांव भड़ी भरतपुरी में यमुना नदी से हो रहे अवैध खनन का नया मामला सामने आया है, जहां खनन माफिया झोटा बुग्गियों का इस्तेमाल कर धड़ल्ले से रेत निकाल रहे हैं। इस अवैध खनन की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है,लेकिन प्रशासन अब भी बेखबर बना हुआ है।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि झोटा बुग्गियों में रेत भरकर खुलेआम ले जाया जा रहा है, लेकिन प्रशासन और खनन विभाग की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार इस अवैध खनन की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन की इस उदासीनता से लोगों में रोष है। अब सवाल यह उठता है कि क्या वायरल वीडियो या बार-बार समाचारपत्रों के माध्यम से फोटो डालने के बाद भी प्रशासन अपनी आंखें नहीं खोलेगा या फिर यह अवैध खनन ऐसे ही चलता रहेगा ? क्या जिला प्रशासन देख कर भी अनदेखी कर रहा है ? क्यों जिला प्रशासन को जिलेभर में बेरोकटोक धड़ल्ले से चल रहे रात्रि में अवैध खनन दिखाई नहीं देते ? क्या रेत के बड़े – बड़े स्टाक किए जा रहे रेत के पहाड़ नजर नहीं आते ? क्या कारण है कि बिना नम्बरों के अवैध रेत डंफर पुलिस के सामने से बिना रोक-टोक के निकल जाते हैं ? क्या खनन अधिकारी कुंभकर्णी नींद में है या कोई अन्य कारणों से वे कार्यवाही करने से बच रहे हैं ?

रिर्पोट : अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।