चौसाना,शामली- चौकी क्षेत्र में लगभग रात्रि 8 बजे गोन्सगढ़ निवासी दो युवकों को बिडोली तिराहे पर एक क्रेटा कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आईं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल युवकों में से एक आकाश पुत्र आनंद और दूसरा नितिन पुत्र चंद्रशेखर निवासी गौसगढ़ थाना गंगोह जिला सहारनपुर हैं। दोनों युवक बाइक पर सवार थे और बिडोली से अपने गांव गोन्सगढ़ जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
परिजनों के अनुसार आकाश (अपने पिता का अकेला पुत्र है) को गंभीर चोटें आईं, जिसमें उसकी दोनों टांगों और दोनों हाथों में फ्रैक्चर हुआ और सर में भी गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल करनाल के विर्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार, आकाश की हालत में अब काफी सुधार हो रहा है।
दूसरी ओर, नितिन को मामूली चोटें आईं हैं।
क्रेटा कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक की तलाश कर रही है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।