तीसरे दिन भी देहरादून संभाग ने राष्ट्रीय फुटबॉल अंडर 14 बालिका वर्ग में अपना परचम लहराया

0
223

देहरादून 25 सितंबर । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में चल रही 53वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत हो रहे फुटबॉल अंडर 14 बालिका वर्ग के तीसरे दिन के मैचों में पहला मुक़ाबला देहरादून और अहमदाबाद संभाग के बीच हुआ। जिसमें देहरादून संभाग ने अहमदाबाद को 7-0 से करारी मात दी।
बंगलूरू और पटना संभाग के बीच हुए मुकाबले में बंगलूरु ने पटना को 1-0 से हराया।लखनऊ और अहमदाबाद के बीच हुए मुकाबले में अहमदाबाद संभाग ने 2-0 से लखनऊ संभाग को हराकर जीत दर्ज की।हैदराबाद संभाग और मुंबई संभाग के बीच हुए फुटबॉल मुक़ाबले में मुंबई ने हैदराबाद संभाग को 7-0 से हराकर करारी मात दी।
तीसरे दिन का अगला मुकाबला जयपुर और दिल्ली संभाग के मध्य हुआ।जो 0-0 से ड्रा हुआ।आज का आखिरी मैच चेन्नई और बंगलूरू के बीच हुआ।रिपोर्ट लिखे जाने तक जिसका परिणाम आना बाकी था।
कार्यक्रम स्थल के प्राचार्य श्री माम चन्द, उप प्राचार्य श्री रमेश चन्द और मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा ने खेल प्रांगण में उपस्थित रहकर देश भर से पधारे विभिन्न संभागों के समस्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया| इनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।
ब्रिगेडियर सुदेश कुमार सिंह,एच.ए.डी. भा.सै.अका.एवं अध्यक्ष,विद्यालय प्रबंधन समिति, विशिष्ट अतिथि ‌गण श्री एल. बी. शर्मा, सहायक आयुक्त केविसं, मुख्यालय, नई दिल्ली, लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, श्री सुरजीत सिंह, सहायक आयुक्त, केविसं क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून संभाग ने मैच का उद्घाटन किया।