देहरादून 23 सितंबर । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में 53वीं के. वि. सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत फुटबॉल ( U- 14) बालिका वर्ग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
मख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुदेश कुमार सिंह,एच.ए.डी.,भा.सै.अका.एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, पीएम श्री केविआईएमए, विशिष्ट अतिथि गण श्री एल. बी. शर्मा, सहायक आयुक्त केविसं, मुख्यालय, नई दिल्ली, लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, नामित अध्यक्ष, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, श्री सुरजीत सिंह, सहायक आयुक्त, केविसं क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून संभाग ने उद्घाटन कार्यक्रम की शोभा बढाई।
डा. (श्रीमती) सुकृति रैवानी, उपायुक्त, केविसं., क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में पाँच दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
समारोह में सर्वप्रथम, विद्यालय गाइड्स ने हर्ष ध्वनि कर माननीय मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। एनसीसी.की छात्राओं ने सलामी देकर गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
श्री माम चन्द जी प्राचार्य, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून की अगवानी में माननीय मुख्य अतिथि द्वारा केविसं खेल ध्वजारोहण किया गया।
तदुपरांत बैंड की ओजस्वी धुन पर एन. सी. सी. कैडेट्स एवं तेरह संभागों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। खिलाड़ियों ने खेल शपथ लेकर नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ब्रिगेडियर सुदेश कुमार सिंह ने खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।
तत्पश्चात प्राचार्य श्री माम चन्द जी ने सम्मानीय मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस. के. सिंह, विशिष्ट अतिथि गण श्री एल. बी. शर्मा, सहायक आयुक्त, लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, श्री सुरजीत सिंह,सहायक आयुक्त को हरित पादप भेंट कर उनका स्वागत किया। गणमान्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए विद्यालय की खेलकूद संबंधी उपलब्धियों से परिचित करवाया।
गत वर्ष पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी की टीम ने चार स्वर्ण पदक और फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
तदुपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्तुति, योग तथा रंगारंग नृत्य की अप्रतिम प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में
वर्तमान समय में सशक्त होती बालिकाओं को समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक एवं खेल उपलब्धियों की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि “विद्यालय के खून में ही फुटबॉल है, जीतने के जज़्बे के साथ ही ये खिलाड़ी खेलते हैं और विजयश्री प्राप्त करते हैं।”
साथ ही, मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को हिम्मत, हौसले तथा खेल भावना से प्रेरित होकर खेलने का संदेश दिया। माननीय महोदय ने श्री माम चन्द ,प्राचार्य ,पीएम श्री के.वि.भा.सै.अका.के नेतृत्व और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
सम्मानित उच्च अधिकारियों ने प्राचार्य श्री माम चन्द, उप प्राचार्य श्री रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा विद्यालय द्वारा किए गए उचित प्रबंधन की प्रशंसा की।
उद्घाटन मुक़ाबला अहमदाबाद संभाग और गुरुग्राम संभाग के बीच में हुआ। जिसमें अहमदाबाद संभाग ने 1-O से मुक़ाबला जीता।
दिन का दूसरा मुक़ाबला भोपाल और मुंबई संभाग के बीच हुआ। इस मैच में मुंबई ने 7-0 से एकतरफ़ा जीत हासिल की।
पटना संभाग और चेन्नई संभाग के बीच हुए तीसरे मुक़ाबले मेें पटना संभाग ने 2-0 ने जीत हासिल की।
रिपोर्ट लिखे जाने तक तीन मुकाबले हुए हैं अभी दो मुकाबले और होने शेष है।