चम्पावत 19 सितंबर । घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराया गया माल भी बरामद हुआ है। आरोपियों द्वारा नशा पूर्ति के लिए उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
जानकारी के अनुसार बीती 12 अगस्त को विवेक भटृ पुत्र डूंगरदेव भटृ, निवासी नवयोग केन्द्र के पास जाट फार्म मनिहारगोठ टनकपुर ने थाना टनकपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिरों को बीती शाम सालवनी जंगल बारूदकोठी के पास मनिहारगोठ से चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम आसिफ पुत्र आबिद हुसैन निवासी मनिहारगोठ थाना टनकपुर जनपद चम्पावत, पंकज पुत्र गोविन्दराम निवासी मनिहारगोठ थाना टनकपुर जनपद चम्पावत व फैजल अली पुत्र फरियाद अली निवासी मनिहारगोठ थाना टनकपुर जनपद चम्पावत बताया। बताया कि नशापूर्ती के लिए रुपयों की आवश्यता होने के कारण उन्होने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।