कांग्रेसी प्रदर्शन राष्ट्र विरोधी सोच का महिमामंडन:भट्ट

0
60

देहरादून 18 सितंबर । भाजपा ने राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेसी प्रदर्शन को राष्ट्र विरोधी सोच का महिमामंडन बताया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, विदेश जाकर वे देश के सम्मान, संप्रभुता और सद्भाव को समाप्त करने की जो भी बातें करते हैं । आज उनका समर्थन आतंकवादी और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश करते हैं। उनके अमेरिका में रहते ही कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू सार्वजनिक रूप से बयान देता है कि राहुल गांधी का कथन हमारे आतंकवाद के विचारों का समर्थन है । बेहतर होता कि राहुल और कांग्रेस के तमाम नेता तत्काल उसे आतंकवादी के बयान की भर्त्सना करते । लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोस जनक है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि यह उनकी मोदी और देश विरोधी नीति को प्रभावित करती । ठीक उसी तरह पहले भी पाकिस्तान के तमाम नेता उनके बयानों को महिमामंडन करते रहे हैं ।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया कि उनके नेता आतंकवाद समर्थित और देश विरोधी बयानबाजी करके भी पाक साफ रहें और उनकी आलोचना करने वालों की मीन मेख निकाली जाए। आतंकवाद और देशहित के मुद्दे पर कांग्रेस के ऐसे दोहरे रवैए को जनता बखूबी पहचानती है और लगातार लोकतांत्रिक ढंग से उन्हें जवाब भी देती रहती है।