छात्र पर सहपाठी ने किया चाकू से जानलेवा हमला, हालत नाजूक

0
44

देहरादून। एमबीबीएस के छात्र पर सहपाठी ने चाकू से जानलेवा हमला कर उसको गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार निवासी संजय पंत ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि उसका पुत्र आदित्य पंत गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविघालय (झाझरा चकराता रोड़ ) देहरादून में एमबीबीएस तीसरे वर्ष का छात्र है, जो की कॉलेज कैपस में बने हॉस्टल की में रहता है। 28 अगस्त 2024 को कुलदीप गंगवार पुत्र हेमराज गंगवार नाम के लड़के ने जो कि इसी कॉलेज से एमबीबीएस तीसरे वर्ष का छात्र है तथा हॉस्टल की में रहता है। उसके पुत्र पर उसके कमरे में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया है, जिससे उसकी आतें, लिवर और पेरीटोनियम छतिग्रस्त हो गए है, कॉलेज के चिकित्सकों को उसका मेजर ऑपरेशन करना पड़ा है। उसके पुत्र की हालत बहुत ज्यादा नाजुक बनी हुई है उसे कॉलेज कैंपस में बने सुभारती हॉस्पिटल में ही आईसीयू में रखा गया है। छात्र कुलदीप गंगवार पुत्र हेमराज गंगवार उसके पुत्र पर जानलेवा हमला करने के पश्चात से फरार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।