श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर एवं शिव पार्वती मंदिर में नंदोत्सव आयोजित

0
513

देहरादून 27 अगस्त। आज नगर के सभी मंदिरों में नंदोत्सव का आयोजन बहुत ही धूम धाम और उल्लास के साथ मनाया गया सभी मंदिरों में रासलीला कृष्ण लीला का मंचन भजन संध्या का आयोजन किया।
मंदिरों में बाल कृष्ण और राधा स्वरूप में बच्चों को सुंदर वस्त्र पहना कर उनको पालना झुलाने का कार्यक्रम का आयोजन सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर में परम पूज्य महंत श्रीश्री 108 रविंद्र पूरी जी महाराज के सानिध्य में भजन संध्या और कृष्ण लीला का आयोजन किया गया ।मौसम में हल्की हल्की बूंदे मानो प्रभु का अभिषेक करके इंद्र देव अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे।बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं थी। इस अवसर पर डॉक्टर नवीन सिंघल,हरीश मित्तल,नवीन गुप्ता,संजय गर्ग,दीपक गुप्ता,सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

कुम्हार मंडी स्थित शिव पार्वती मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मनाई गई। जिसमे बाल कृष्ण स्वरूप में आए सभी बालकों का श्री महाकाल सेवा समिति ने पूजन किया एवं उनको उपहार दिए।
सबसे मोहक रूप में क्षायिक जैन 1वर्ष आयु एवं धृति जैन 8 माह को सबसे मोहक रूप के लिए चयन किया इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा एवं सदस्य ,हेमराज अरोड़ा, आयुष जैन, गौरव जैन, विनय प्रजापति, राहुल माटा उपस्थित रहे।