हवन पूजन कर श्रीराम लीला का ध्वज फहराया

0
303

गढ़ी पुख्ता। श्री रामलीला कमेटी हथछोया के तत्वाधान में रामलीला भवन पर आयोजित की जाने वाली रामलीला की ध्वज शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। श्री रामलीला का आयोजन 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा ।सर्व प्रथम प्राचीन शिवमंदिर से ध्वजारोहण की शुरुआत होकर गांव के मुख्य मार्गो से होकर रामलीला भवन से शुरू हुई। इससे पहले विधि विधान से पूजन के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई ध्वज स्थापना रामलीला स्थल पर कलाकारों नाचते-गाते हुऐ पहुंचे । आगामी 1 सितंबर से रामलीला की रिहर्सल शुरू हो जाएगी रामलीला आयोजन का ध्वज चढ़ा कर प्रसाद वितरण किया गया कमेटी के पदाधिकारियों में रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल तोमर, डायरेक्टर मोहित शर्मा, विकास शर्मा, महावीर मास्टर, जसवीर तोमर, ग्राम प्रधान देवेंद्र तोमर, कुलबीर तोमर, सोमपाल तोमर, ऋषिपाल कश्यप अरुण तोमर अमित पाल सुरेंद्र सैनी , प्रवेश कुमार सैनी ,नीरज जैन ,राजवीर सिंह, चरण सिंह सैनी ,मनीष खंडेवाल, सुंदरपाल मास्टर, कंवरपाल उपाध्याय, राजेंदर उपाध्याय, सुरेंदर शर्मा आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

रिर्पोट : गढ़ी पुख्ता से सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।