गंगा दशहरा पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लगाई आस्था की डुबकी

0
264

हरिद्वार 16 जून । गंगा दशहरा के पावन अवसर पर तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज भी धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। रामभद्राचार्य महाराज ने अपने भक्तों के साथ रविवार सुबह गंगा दशहरे के दिन कनखल में राजघाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद उन्होंने गंगा के महत्व में विस्तार से जानकारी दी।
बता दें आजकल स्वामी रामभद्राचार्य महाराज कनखल राजघाट में गंगा के तट पर श्री राम कथा कर रहे हैं। राम कथा के समापन के अवसर पर उन्होंने रविवार को गंगा स्नान किया। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि गंगा दशहरे के दिन गंगा जी हरिद्वार में आई थी। दशहरे के दिन गंगा में स्नान करने से पापों का नाश होता है।