वाहन खाई में गिरा एक की मौत, एक घायल

0
220

चंपावत 02 जून । रविवार सुबह मुर्गे ले जा रहे वाहन के खाई में गिर जाने से जहंा एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक व घायल को बाहर निकाला और घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सड़क दुर्घटना का यह मामला चंपावत जिले के स्वाला के पास का है। जहां मुर्गे ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और उन्होने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाहर निकाला और उन्हे टनकपुर जिला चिकित्सालय चंपावत भेजा है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अभी मौके पर है। मृतक का शव पहाड़ी से पुलिस द्वारा निकाले जाने की कार्यवाही की जा रही हैं चल्थी पुलिस की टीम भी रैस्क्यू अभियान जारी है।