देहरादून। श्रीमद् भागवत सेवा समिति द्वारा आगामी 17 जून से 23 जून तक श्री तुलसी प्रतिष्ठान मंदिर तिलक रोड के भवन में श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ सप्ताह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, श्रीमद भागवत कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथा व्यास सुभाष जोशी जी के मुखारविंद से सुनने को मिलेगा। श्री भागवत कथा की सफलता हेतु श्री तुलसी प्रतिष्ठान के प्रांगण में संकल्प पूजा आयोजित की गई ताकि श्रीमद भगवत कथा निरविघ्न संपन्न हो सके। पूजा को आचार्य जोशी और पंडित डिमरी के द्वारा संपन्न कराया गया ।इस पूजा में श्री शकुम्बर सेवा समिति के संरक्षक सुधीर जैन,अध्यक्ष बालेश गुप्ता,श्री महाकाल सेवा समिति के अंकुर जैन,गौरव जैन,श्रीमद भागवत सेवा समिति के रोशन राणा,संजीव गुप्ता,बालकिशन शर्मा,गजेंद्र सिंह,विनोद कश्यप,आयुष जैन,गोपाल सिंघल,कृतिका राणा,अनुष्का राणा,वैभव जैन,राजेश द्विवेदी,एडवोकेट डीके गुप्ता,संजीव वालिया,कार्यक्रम संयोजक शिवम गुप्ता,एवम आलोक जैन, राजेश कुमार गुप्ता,तुलसी प्रतिष्ठान के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।