दून सिटीजंस काउंसिल ने बांटे पानी के मटके

0
347

देहरादून 31 मई । देहरादून की जानीमानी सामाजिक संस्था दून सिटीजंस काउंसिल ने अपने समाज सेवा के कार्यक्रम में एक नई मुहिम शुरू की है जिसमे शहर में ठेली रेहड़ी वाले को गर्मी में ठंडा पानी रखने के लिए मिट्टी के घड़े वितरित किए,इस कार्य से जहां कुम्हार का कार्य करने वालो को भी आय होगी वहीं सब्जी आदि के ठेले वालों को गर्मी में ठंडा पानी के लिए साधन उपलब्ध हो सका । मटके पा कर जहां ठेली वालो के चेहरे पर मुस्कान दिखाई
दी, वहीं समाज के लिए भी एक नया और नायब उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
यह पुण्य कार्य हिमालय ड्रग्स के एमडी डॉक्टर एस फारूक,डॉक्टर डी.एस. मान, ब्रिगेडियर के जी बहल,डॉ आर के बक्शी,श्याम सुंदर अग्रवाल,आईपी सक्सेना,डाइटिशियन अनामिका जिंदल,डॉ मुकुल शर्मा द्वारा संपन्न हुआ।