नैनीताल 03 फरवरी। एसएसपी द्वारा जनपद नैनीताल मे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाये जाने एवं जुआ/सट्टा आदि खेलने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्गत दिशा निर्देश के क्रम में हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्रीमती संगीता सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एसओजी और थाना पुलिस टीम द्वारा मंगल पड़ाव क्षेत्र के अम्बेडकर नगर गली से 03 अभियुक्तों को लाखों की सट्टा पर्ची के साथ सार्वजनिक स्थान पर पैसे की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी पर वाद पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभिमन्यु सागर उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 मोहन लाल सागर निवासी अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 40 वर्ष,गुलशन कुमार सागर पुत्र बनवारी लाल सागर निवासी अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 29 वर्ष, देव सक्सेना पुत्र अशोक सक्सेना निवासी अम्बेडकर नगर, मंगलपड़ाव थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है उनसे अंकन रुपए 1,01,190/ नगद व सट्टा पर्ची बरामद की है।
पुलिस टीम में उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल कानि0 257 ना0पु0 अरूण राणा–चौकी मंगलपड़ाव।हे0कानि0 ललित कुमार कानि0 चन्दन नेगी– (एसओजी)